Gaya News : बेलागंज बाइपास पर ओवरब्रिज नहीं होने से बढ़ रहे हादसे

स्कूल जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत ने खड़े किये कई सवाल

By PANCHDEV KUMAR | June 25, 2025 10:02 PM
an image

बेलागंज. बुधवार की सुबह अज्ञात पिकअप ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों छात्र साइकिल से स्कूल जा रहे थे. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाने के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जमा हो गये. ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेलागंज बाइपास पर ओवरब्रिज का अभाव लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र से होकर गुजर रही फोरलेन सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार आमजन के लिए जानलेवा बन चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और विधानसभा चुनाव के समय विधायक मनोरमा देवी ने बाइपास पर ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.

भाकपा माले ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version