बेलागंज. बुधवार की सुबह अज्ञात पिकअप ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों छात्र साइकिल से स्कूल जा रहे थे. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाने के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जमा हो गये. ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेलागंज बाइपास पर ओवरब्रिज का अभाव लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र से होकर गुजर रही फोरलेन सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार आमजन के लिए जानलेवा बन चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और विधानसभा चुनाव के समय विधायक मनोरमा देवी ने बाइपास पर ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें