कोटेश्वर नाथ धाम में मोरहर नदी के तट पर सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास

बेलागंज के मेन गांव स्थित प्राचीन कोटेश्वर नाथ धाम में सावन के अंतिम सोमवारी को सुबह से हीं गहमागहमी रही

By HARIBANSH KUMAR | August 4, 2025 5:50 PM
an image

बेलागंज. बेलागंज के मेन गांव स्थित प्राचीन कोटेश्वर नाथ धाम में सावन के अंतिम सोमवारी को सुबह से हीं गहमागहमी रही. हजारों की संख्या में कांवरिया और क्षेत्रीय शिवभक्तों ने बाबा कोटेश्वर नाथ के सहस्र शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना किया. सावन की अंतिम सोमवारी पर कोटेश्वर नाथ धाम में मोरहर नदी के तट पर सूर्य मंदिर का शिलान्यास किया गया. सूर्य मंदिर शिलान्यास के दौरान मौके पर उपस्थित पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिंह, जस्टिस एस कुमार सिन्हा, अधिवक्ता दीपक कुमार, नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा, विधायक श्रेयसी सिंह, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन, विधान पार्षद अनिल कुमार शर्मा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया गया. इस दौरान नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि कोटेश्वर नाथ धाम एक ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल है. मंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने से उस क्षेत्र के आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. साथ ही संस्कृति और सभ्यता की भी महत्व बढ़ती है. यहां का इतिहास काफी प्राचीन और पौराणिक है. लगभग छठवीं शताब्दी में इस मंदिर की नींव रखी गयी थी. नगर विकास मंत्री ने कहा कि जल्द हीं इस स्थान पर भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण होगा. जो इस स्थल के खूबसूरती को और अधिक बढ़ायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version