
परैया. प्रखंड के मझियावां पंचायत स्थित उपरहुली गांव में रविवार को युवा जदयू समागम सह छात्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए. इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप सभी छात्रों को मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार उर्फ शिवजी के सौजन्य से पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गयीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मझियावां पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी ने की. इस दौरान मंच से वक्ताओं ने बिहार में नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और एक बार फिर नीतीश सरकार को मजबूत बनाने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि मंत्री श्रवण कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति किसी भी समाज और राष्ट्र का भविष्य होती है. छात्र सही दिशा में मेहनत करें और समाज व देश के विकास में योगदान दें. उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं. बड़ी संख्या में गणमान्य लोग हुए शामिल कार्यक्रम में युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, बेलागंज की विधायिका मनोरमा देवी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सतीश पटेल, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष गीतेश दांगी, पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष शेरघाटी प्रो अरविंद कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, संजय चंद्रवंशी, नीतीश दांगी, अंकुश सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार उर्फ शिवजी और प्रो धनंजय कुमार दांगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समागम में मौजूद छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से प्रेरणादायक और उत्सवपूर्ण रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है