Home झारखण्ड हजारीबाग भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

0
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

बरकट्ठा. प्रखंड के चुगलामो से बरकट्ठा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव ने 12 जुलाई की शाम मिली सूचना पर यह कार्रवाई की. पुलिस ने ग्राम चुगलामो निवासी भोला प्रसाद (पिता श्याम सुंदर चौधरी) के चाउमीन सेंटर एवं उसके सटे घर में छापामारी की. छापामारी के क्रम में चाउमीन सेंटर से स्टेरलिंग रिजर्व बी7 375 एमएल की 20 बोतल अंग्रेजी शराब, रॉयल स्टेग 375 एमएल की 05 बोतल अंग्रेजी शराब तथा बद मंकी बीयर 650 एमएल का 12 बोतल तथा भोला प्रसाद के घर से बद मंकी बीयर 650 एमएल का 11 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल) बरामद किया गया. जब्त शराब को पुलिस थाना ले आयी है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 74/25 धारा 274, 275, 292 बीएनएस एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है. छापामारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version