परीक्षा देने पहुंची छात्राओं ने बनाया रील्स, सोशल मीडिया पर वायरल

प्रभारी ने बच्ची को समझाकर मामला निबटाया, रील डिलिट करने को कहा, पर लड़की ने रील डिलिट नहीं की

By ROHIT KUMAR SINGH | June 30, 2025 8:13 PM
feature

फतेहपुर. प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में इन दिनों नौवीं क्लास की छात्राओं के बीच पढ़ाई से ज्यादा रील बनाने की चस्का दिख रहा है. स्कूल में टेस्ट परीक्षा चल रही है. लेकिन, परीक्षा हॉल में कॉपी-कलम छोड़ कर रील बनाने की होड़ सी मची है. स्कूल छात्राओं की रील इंस्टाग्राम पर 22 लाख से ज्यादा व्यू बटोर चुकी है. टीचर नाराज हैं. लेकिन, डर के मारे कुछ कर नहीं पा रहे. सख्ती की कोशिश हुई, तो रील बनाने वाली लड़की के पेरेंट्स स्कूल में आ धमके. पहले प्रभारी ने बच्ची को समझाकर मामला निबटाया, रील डिलिट करने को कहा, पर लड़की ने रील डिलिट नहीं की. इसी बीच अगले दिन एक और लड़की की रील्स वायरल हो गया. फतेहपुर में यह मामला हॉट टॉक बन गया है. चौराहे से चाय दुकानों तक हर जगह बस यही चर्चा है. इधर, स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार ने कहा कि हमने नोटिस निकाला है. चेतावनी भी दी है. हजारों बार कहा कि स्मार्टफोन स्कूल लेकर मत आओ. अगर लाना मजबूरी ही है तो की-पैड वाला फोन लाओ, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. छात्राओं की हरकत से स्कूल प्रशासन असहाय दिख रहा है, वहीं क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है कि बच्चियां पढ़ने जाते हैं या फिर रील बनाने.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version