बेलागंज. रविवार को डीएम डॉ त्यागराजन अपने परिवार के साथ बाबा कोटेश्वर नाथ मंदिर दर्शन व पूजा के लिए पहुंचे. जिला पदाधिकारी को मौके पर उपस्थित मंदिर न्यास कमेटी के सदस्यों व मंदिर के पुजारी ने बाबा कोटेश्वर नाथ की महिमा और मंदिर के प्राचीनता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जिलाधिकारी ने मंदिर में समीप अलौकिक पीपल वृक्ष का अवलोकन किया और पीपल वृक्ष के सभी टहनियों को मंदिर की ओर आकर्षित होने पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि ये प्राकृतिक का अनोखा उपहार है. डीएम ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि बड़े सौभाग्य के बात है कि बाबा कोटेश्वर नाथ के दर्शन और पूजा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मौके पर स्थानीय बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा, पंचायत के मुखिया मनोज शर्मा व मंदिर कमेटी के सदस्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें