गया न्यूज : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री जीवेश मिश्रा व डॉ प्रेम कुमार ने भी बोधगया मठ में की पूजा-अर्चना
By KALENDRA PRATAP SINGH | May 12, 2025 8:25 PM
गया न्यूज :
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री जीवेश मिश्रा व डॉ प्रेम कुमार ने भी बोधगया मठ में की पूजा-अर्चना
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बोधगया मठ के संन्यासी व स्थानीय हिंदू समाज द्वारा महाबोधि मंदिर में राज्यपाल की उपस्थिति में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना की गयी व वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन किया गया. महाबोधि मंदिर में बोधगया मठ के संन्यासियों द्वारा भगवान बुद्ध की पूजा वैदिक मंत्रों तथा खीर का भोग लगाकर की जाती है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बोधगया मठ में भी भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काशी के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भगवान का अभिषेक तथा पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर राज्यपाल भी मौजूद रहे. इसके साथ-साथ मठ में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जीवेश मिश्रा व मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी शामिल हुए. बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर बोधगया मठ के स्वामी विवेकानंद गिरि द्वारा आये भक्तों को पंचशील तथा सत्य के मार्ग पर चलने का उपदेश किया गया व किस प्रकार से हम अपनी बुराइयों से लड़ते हुए भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर दुख से निवृत्ति प्राप्त करें, यह बताया गया. इस अवसर पर बोधगया के मठ के महंत त्रिवेणी गिरि, स्वामी सत्यानंद, विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल, संजय सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, संजय यादव, भोला मिश्रा, बोधगया नगर पार्षद की अध्यक्ष ललिता देवी, भाजपा के पूर्वी गया जिलाध्यक्ष विजय मांझी सहित अन्य उपस्थित मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .