Gaya News : शादी का माहौल मातम में बदला, तिलक के पहले दूल्हे की उठी अर्थी
Gaya News : थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा में तिलक समारोह से पहले ही दूल्हे अशोक कुमार की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. अशोक कुमार का शव गांव में बधार में कुएं के पास मंगलवार को सुबह पड़ा हुआ था.
By PRANJAL PANDEY | May 6, 2025 9:48 PM
फतेहपुर. थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा में तिलक समारोह से पहले ही दूल्हे अशोक कुमार की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. अशोक कुमार का शव गांव में बधार में कुएं के पास मंगलवार को सुबह पड़ा हुआ था. अशोक के केहुनी व पैर में चोट के निशान थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह, दारोगा ओमशंकर ओझा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं, इस मौके पर एफएसएल व डाग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची व कई बिंदुओं पर जांच की. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
क्या है मामला
मुनेश्वर यादव के पुत्र अशोक की शादी सिंधु गढ़ थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में तय हुई थी. बुधवार को अशोक का तिलक समारोह था. सोमवार को अपनी बहन को लेकर घर पहुंचा था. करीब संध्या सात बजे शौच के लिए बधार की ओर गया था. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. गांव में दो जगहों पर सोमवार को तिलक समारोह चल रहा था. परिजनों को लगा कि वह समारोह में ही शामिल होने गया है. वहीं सुबह जब लोग टहलने के लिए बधार की ओर गये तो कुएं के पास उसे लोगों ने देखा. ग्रामीणों को लगा कि वह सोया हुआ है. लोगों ने आवाज दी पर जब वह नहीं उठा तो लोगों ने पास जाकर देखा तो मौत हो चुकी थी.
परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जिला पार्षद के हस्तक्षेप व एसएसपी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त
करीब पांच घंटे तक रहे जाम को खत्म करने के लिए जिला पार्षद श्वेता सिंह यादव ने हस्तक्षेप किया. वहीं मोबाइल से एसएसपी से बात की. एसएसपी ने मोबाइल से परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जायेगा. जिसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .