Gaya News : दारोगा के नाम पर बियर की बोतल मांगनेवाला चौकीदार निलंबित

Gaya News : शराब माफिया से सांठ-गांठ को लेकर चार दिन पहले दारोगा आरडी बर्मन व चौकीदार शिवकुमार यादव का बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 10:16 PM
an image

शेरघाटी. शराब माफिया से सांठ-गांठ कर दारोगा के नाम पर बियर की बोतल मांगने वाले चौकीदार को भी एएसपी शैलेंद्र सिंह की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने निलंबित कर दिया है. मंगलवार को इसकी जानकारी एएसपी ने दी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप की जांच की गयी. जांच के उपरांत चौकीदार दोषी पाया गया है. इसकी रिपोर्ट जिले में भेजी गयी थी, जिसके बाद एसएसपी के द्वारा कार्रवाई की गयी है. बता दें कि गत शनिवार से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इसमें दरोगा आरडी बर्मन और चौकीदार शिवकुमार यादव झारखंड के सैपुर गांव के एक शराब माफिया से होली के नाम पर बियर आदि की मांग कर रहे थे. वहीं एक दूसरे ऑडियो में चौकीदार शिवकुमार यादव द्वारा थानेदार अन्य दारोगा और सिपाही के नाम पर सात बोतल बियर मांगी जा रही थी. वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा था. इसमें कहा जा रहा था कि दारोगा शनिवार की अहले सुबह सैपुर गांव में अकेले मोटरसाइकिल से पहुंच गये और नशे में अभद्रता कर रहे थे. इसके बाद गांव के लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. दारोगा का आरोप था कि इस दौरान लोगों ने उनकी सोने की चेन एवं मोबाइल फोन छीन लिया था. इस मामले में उन्होंने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. शराब माफिया से सांठ-गांठ का ऑडियो वायरल होने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया था. जबकि चौकीदार की भूमिका की जांच एएसपी कर रहे थे. जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद चौकीदार को भी निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. ऑडियो वायरल होने के बाद और ताबड़तोड़ वरीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई के बाद पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version