विद्यालय के संस्थापक की पुण्यतिथि पर मगही के महत्व का उठा जिक्र

प्रखंड के पुरा गांव में बुधवार को एक निजी विद्यालय के संस्थापक स्व सत्यनारायण प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 9, 2025 8:51 PM
an image

वजीरगंज. प्रखंड के पुरा गांव में बुधवार को एक निजी विद्यालय के संस्थापक स्व सत्यनारायण प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सह मागधी सेना के सेनाध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया ने मगही में संबोधित करते हुए कहा, हमनी मगध के धरती पर रहऽ हियै, आ हमनी के अपन बोली मगही से लगाव राखे के चाही. सत्यनारायण बाबू भी मगही बोली में बात करे में अपन शान समझथिन. मगही बोली बहुत मीठ आ हृदय के छु लेव वाला बोली ह, जेकरा से हमनी के परंपरा जिन्दा रहल ह. सभा में उपस्थित कांग्रेस युवा नेता व विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, जिला परिषद सदस्य डॉ. पिंकी कुमारी, समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामलखन सिंह, विनय कुमार, राधेश्याम सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी स्व सत्यनारायण बाबू के व्यक्तित्व और उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version