Home बिहार गया Gaya News : मासूम बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि, रो पड़ा पूरा गांव

Gaya News : मासूम बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि, रो पड़ा पूरा गांव

0
Gaya News : मासूम बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि, रो पड़ा पूरा गांव

इमामगंज. कोठी थाना क्षेत्र के मेघाथान गांव में शनिवार को उस समय दिल को रुला देने वाला मंजर देखने को मिला, जब सड़क हादसे में मृतक देवबली चौधरी उर्फ बाबू के छह वर्षीय बेटे शशि रंजन कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. मासूम शशि को शायद यह भी नहीं पता था कि वह क्या कर रहा है, पर घाट पर मौजूद परिजनों ने जैसे-जैसे संस्कार की विधियां बतायीं, वह वैसे-वैसे उन्हें निभाता गया. अंतिम संस्कार के दौरान जब शशि ने अपने पिता की चिता को आग दी, तो उसकी आंखों से आंसू बह निकले. बेटे की मासूम आंखों से निकले ये आंसू जैसे कह रहे थे कि अब उसके पिता कभी वापस नहीं आयेंगे. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें भी भर आयीं और घाट पर सन्नाटा पसर गया. लोग बार-बार उस मासूम को निहारते रहे, लेकिन नियति के आगे सब लाचार थे. पीछे छोड़ गये बेसहारा परिवार मृतक देवबली चौधरी अपने पीछे पत्नी रेणु देवी और तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गये हैं. छह वर्षीय बड़ा बेटा शशि रंजन कुमार, दूसरा बेटा शशि कुमार और तीसरा शिवम कुमार. गौरतलब है कि शुक्रवार को देवबली चौधरी की मौत पुलिस वाहन से टक्कर लगने की वजह से हो गयी थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई, न कि पुलिस वाहन से धक्का लगने से. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद मेघाथान गांव के पास भूरा नदी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version