बैठक में उठी अतिपिछड़ों की हिस्सेदारी की बात

नंदवंशी चेतना मंच की प्रखंडस्तरीय बैठक गुरुवार को वजीरगंज में आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 29, 2025 7:33 PM

वजीरगंज. नंदवंशी चेतना मंच की प्रखंडस्तरीय बैठक गुरुवार को वजीरगंज में आयोजित की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को पद की लड़ाई नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई लड़नी चाहिए. मैं भगवान की पूजा में उच्चारित मंत्रों से ज्यादा उच्च विचार व सदाचार के वचनों का आदर करता हूं. राहुल गांधी देश स्तर पर जाति जनगणना की लड़ाई लड़ रहे थे. इसमें उनको जीत मिली है. केंद्र सरकार उसके लिये तैयार हो गयी. आपको शायद यह छोटी बात लगे, लेकिन देश में सर्वाधिक जनसंख्या अतिपिछड़ों की है. उसके हिसाब से हमें हिस्सेदारी नहीं मिल रही है. अब ऐसा नहीं होगा. इसकी जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर कांग्रेस अतिपिछड़ों व वंचितों को आगे लायेगी. मौके पर मंच के प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व मुखिया शंभू शरण शर्मा, मिथलेश शर्मा, राजेश शर्मा, अवधेश शर्मा, बबलू शर्मा, विजय शर्मा, पंकज शर्मा, अमरेश शर्मा, पप्पू शर्मा व अन्य मंच सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article