गया जी. बिहार बंद को लेकर गया रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न रेलखंडों (कोडरमा, डीडीयू, पटना, किऊल) पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने स्टेशन परिसर, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर और रेलवे ट्रैकों पर फ्लैग मार्च किया और विशेष जवानों की तैनाती की. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गया जंक्शन को अलर्ट पर रखा गया है और विशेष सुरक्षा बलों के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच के लिए विशेष टीमों का भी गठन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें