गया जी. आरपीएफ की टीम ने बुधवार को ऑपरेशन अमानत के तहत गाड़ी संख्या 20840 दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से लैपटॉप बरामद कर पीड़ित को लौटाया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि बोकारो जिले के स्वांग कॉलोनी के रहनेवाले आकृति सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन में मेरा लैपटॉप छूट गया है. शिकायत मिलने के बाद उक्त ट्रेन में सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार ने कोच संख्या एच एक सीट संख्या 21 पर पिट्ठु बैग बरामद किया. आकृति सिंह का पहचान पत्र व अपना पहचान पत्र प्रस्तुत किया गया. लैपटॉप के साथ उसका माउस व चार्जर अन्य सामान सही सलामत सुपुर्द किया.
संबंधित खबर
और खबरें