गया. बिहार के सात निश्चय योजना में से एक आर्थिक हल, युवाओं को बल के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम योजना का क्रियान्वयन जिलास्तरीय कार्यालय जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया द्वारा किया जा रहा है. अधिक संख्या में जिले में 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इसका लाभ देने की कवायद की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से इसपर विशेष जोर दिया जा रहा. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया है कि 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक प्रमाणपत्र निर्गत करने से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया कार्यालय से निर्गत कुशल युवा कार्यक्रम योजना की पावती रसीद प्राप्त करने के उपरांत उन्हें उत्तीर्णता प्रमाण पत्र व विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक प्रमाणपत्र निर्गत करने से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र कार्यालय में कुशल युवा कार्यक्रम योजना का निबंधन करने के लिए निर्देशित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें