गया जी. गया शहर के विकास और स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. जिसमें गयाजी जंक्शन के निकट स्थित गुमटी नंबर एक पर पैदल सह मोटर साइकिल ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है. डॉ प्रेम कुमार ने मंत्री को आकृष्ट कराया है कि गया जंक्शन रेलवे प्लेटफॉर्म के विस्तार कार्य के कारण गुमटी नंबर वन को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस कारण स्थानीय नागरिकों, छात्रों एवं व्यापारियों को एक ओर से दूसरी ओर जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि यह समस्या क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी असुविधा का कारण बन रही है और शीघ्र समाधान आवश्यक है. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पत्र में यह भी रेखांकित किया है कि पूर्व मध्य रेलवे, दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 3.87 करोड़ रुपए की लागत से पैदल-सह-मोटर साइकिल ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था, परंतु अभी तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित में इस ओवरब्रिज के निर्माण को शीघ्र स्वीकृति दी जाये. ताकि गया शहरवासियों को राहत मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें