गया. कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी व उदय मांझी कार्यालय पहुंचे व अपना पदभार ग्रहण किया. पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा ने उन्हें अपना पदभार सौंप दिया. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता व नेता माला पहनाकर नये जिलाध्यक्षों का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में रामाश्रय सिंह, रणजीत सिंह, राजीव सिंह, जुगल किशोर सिंह, नवीन कुमार गुप्ता व पार्टी से जुड़े कई अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. इधर, पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बातचीत के क्रम में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेंगे. आगे भी जो दिशा निर्देश मिलेगा, उसका अनुपालन पूरा जिला कमेटी ईमानदारी के साथ करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें