गया. भारतीय जनता पार्टी के गया जिला कार्यालय में बुधवार को सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. भाजपा के पूर्वी गया जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी ने बैठक की अध्यक्षता व महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी ने संचालन किया. इस बैठक में बिहार प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी दीपक प्रकाश और गया जिला के जिला सह प्रभारी पंकज कुमार ने सभी मंडलों की राजनीतिक समीक्षा की. बूथ लेवल पर पार्टी की स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान मंडलों में पार्टी की स्थिति के बारे में भी पूछा गया और उस पर चर्चा की. वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुई सैन्य कार्रवाई पर खुशी का इजहार किया. इसके लिए भारतीय सेना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति की सराहना की. मौके पर महामंत्री विनोद सिंह, अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सम्फुल देवी, वंदना शर्मा, सुधांशु मिश्रा, प्रमोद चौधरी, विकास कुमार, मंत्री नीरज निश्चल, मिथलेश मांझी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश चौधरी, मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, दीपक प्रकाश, मनीष सिंह समेत सभी मंडल अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें