Gaya News : हाइमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया होगी नियमबद्ध, कमेटी बनाने का निर्देश

नगर निकाय क्षेत्र में हाइमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया को अब व्यवस्थित और पारदर्शी बनायी जायेगी. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है.

By PRANJAL PANDEY | June 8, 2025 10:24 PM
feature

गया जी़ नगर निकाय क्षेत्र में हाइमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया को अब व्यवस्थित और पारदर्शी बनायी जायेगी. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है. शुक्रवार को विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक ने पत्र जारी कर हाइमास्ट लगाने के लिए स्थल चयन के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया. अब तक की व्यवस्था के अनुसार, पार्षदों द्वारा मनमाने ढंग से स्थल चयन कर हाइमास्ट लाइट लगाने के लिए सूची निगम को दी जाती थी. इनमें कई ऐसे स्थान भी शामिल होते थे, जहां इसकी जरूरत नहीं थी. वर्तमान में भी कई स्थानों पर पुराने तरीके से ही लाइट लगायी जा रही है. विभागीय अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अब हाइमास्ट लाइट केवल विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही लगायी जायेंगी. साथ ही, इन लाइटों के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संबंधित नगर निकाय की होगी.

देखभाल में हो रही है लापरवाही

स्थल चयन से पहले होगी कमेटी की जांच

विभागीय निर्देश के अनुसार, अब हाइमास्ट लाइट लगाने से पहले स्थल की जांच के लिए एक समिति गठित की जायेगी. इसमें उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, बिजली विभाग के अभियंता, डीएम द्वारा नामित प्रतिनिधि, नगर निकाय के कनीय अभियंता एवं संबंधित वार्ड के पार्षद शामिल होंगे.

बोर्ड से होगी स्वीकृति, फिर निकलेगी निविदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version