Home बिहार गया द्वारिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प

द्वारिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प

0
द्वारिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प

परैया. शहीद द्वारिका प्रसाद के पैतृक गांव मरांची में गुरुवार को 26 वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत द्वारिका प्रसाद की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी द्वारा शोषित समाज दल के झंडोत्तोलन के साथ हुआ. उपस्थित लोगों ने शहीद द्वारिका प्रसाद के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक गनौरी प्रसाद ने बताया कि गरीबों के नेता व आंबेडकर के विचार से प्रेरित सामाजिक पुरोधा की हत्या पलामू के कसमार में आठ मई 1999 को हथियार से लैस असामाजिक तत्वों ने कर दी थी. लेकिन, शोषित समाज दल ने उनके विचारधारा को जिंदा रखने व दबे कुचलों वर्ग के अधिकार के लिए संघर्ष करने का बीड़ा उठाया. दल अपने इस संघर्ष के लिए संकल्पित व सक्रिय है. सभा की अध्यक्षता युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष गीतेश दांगी व संचालन अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत दांगी ने किया. वहीं सभा को द्वारिका प्रसाद के सहपाठी प्रमेश्वर प्रसाद, शोषित समाज दल के अध्यक्ष उमेश पटेल व महामंत्री टेगर पासवान ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version