गया जी. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटना की जांच तेज़ी से जारी है. इस मामले में गया आरपीएफ और जीआरपी, रफीगंज आरपीएफ और जीआरपी तथा डीडीयू मंडल की आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम गठित की गयी है. डीडीयू मंडल के आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है ताकि ट्रेन में चोरी करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. इस संबंध में विशेष टीम की एक बैठक आयोजित कर जांच की प्रगति की समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति तय की गयी. आरपीएफ की टीम का दावा है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. कुछ सामान भी बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी सामान की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है. आरपीएफ की टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें