गया जी. फिट इंडिया मिशन के तहत रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस साइकिल रैली का उद्देश्य गया शहरवासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देना था. रैली की शुरुआत डीएवी कैंट परिसर से होकर गया एयरपोर्ट तक हुई और फिर स्कूल परिसर में संपन्न हुई. कार्यक्रम में कक्षा आठवीं और नौवीं के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. प्राचार्य अंजलि ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर ही प्रगति की नींव है. फिटनेस को जीवन में शामिल करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इस दौरान छात्रों ने फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज व प्रदूषण को भगाना है, साइकिल अपनाना है के नारे लगाये.
संबंधित खबर
और खबरें