Gaya News : स्कूल छोड़ आहर में नहाने गया था छात्र, डूबने से हुई मौत

प्रखंड क्षेत्र की झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी गांव में मंगलवार को आहर (छोटी सिंचाई जलधारा) में डूबने से एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | July 22, 2025 10:26 PM
an image

आमस. प्रखंड क्षेत्र की झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी गांव में मंगलवार को आहर (छोटी सिंचाई जलधारा) में डूबने से एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बलियारी निवासी मोहम्मद मोजम्मिल के रूप में की गयी है, जो स्थानीय मध्य विद्यालय बलियारी में पांचवीं कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार, मोजम्मिल मंगलवार को स्कूल नहीं गया और दोस्तों के साथ गांव के समीप स्थित आहर में नहाने चला गया. इसी दौरान अचानक गहराई में चला गया और डूब गया. जब तक स्थानीय लोग पहुंचे और उसे बाहर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने मोजम्मिल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) आमस पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुखद घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, परिवार में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण शोकाकुल हैं. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version