गया न्यूज : मरीजों को भोजन नहीं देने और गुणवत्ता की अनदेखी का मामला
प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार पर कई विभागाध्यक्षों व नर्सिंग इंचार्ज ने लगायी मुहर
वरीय संवाददाता, गया.
एएनएमएमसीएच के हड्डी रोग विभाग के मरीजों को खाना नहीं उपलब्ध कराने के मामले को अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने सहारा जीविका, महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड को पत्र देकर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. अधीक्षक ने कहा है कि 26 अप्रैल की रात में एक वार्ड में मरीजों को खाना नहीं दिया गया. इसके साथ ही मरीजों को खाना कम देने की शिकायत आर्थो विभाग में तैनात ग्रेड वन की नर्स ने की है. इसकी अनुशंसा विभागाध्यक्ष ने भी की है. पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि खाना गुणवत्तापूर्ण नहीं होता है. इतना कम खाना दिया जाता है कि मरीज का पेट भी नहीं भर पाता है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि आर्थो विभाग से मामला सामने आने के बाद अब इस संबंध में कई अन्य जगहों से भी शिकायत मिलने लगी है. कई विभागों के वार्डों में इस तरह की प्रक्रिया सहारा जीविका अपना रही है. अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे इस तरह की शिकायत मिलती है, तो आर्थिक दंड लगाने के लिए विभाग को पत्र भेजा जायेगा. जानकारी हो कि मरीज को मांगने पर भी खाना नहीं देने के मामले में प्रभात खबर के 28 अप्रैल के अंक में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है