एबीवीपी सदस्यता कार्यशाला में सदस्यता अभियान की गतिविधियों पर हुई चर्चा
संवाददाता, गया जी.
विभाग संगठन मंत्री मोहित भदौरिया ने संगठन की कार्यपद्धति, सदस्यता प्रक्रिया एवं कार्यप्रणाली के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया. एसएफडी प्रांत संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि जिले में तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्रों, नवाचारियों और शोधकर्ताओं तक पहुंच बनाने का प्रयास किया जायेगा. छात्र केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं है, वह नवाचार और नेतृत्व के लिए तैयार हैं, तो ऐसे युवाओं को एबीवीपी मंच देगा. समाज की अंतिम पंक्ति के छात्रों को संगठन की मुख्यधारा से जोड़ना इस अभियान की प्राथमिकता होनी चाहिए. मौके पर आयुष कुमार, नंदिनी कुमारी, हर्ष कुमार, धीरज केसरी, सुनील कुमार, शंकर, साक्षी गिरि, अंकित कुमार, राकेश, ऋतिक रोशन व अन्य रहे.
सदस्यता के लिए सभी इकाइयों की भूमिका स्पष्ट की
छात्र संकल्प पत्र तैयार करने का निर्णय
जिले के कॉलेजों में समस्याओं को लेकर अभियान के दौरान जन जागरण किया जायेगा. संगठन हर कॉलेज में छात्रों से सुझाव लेकर एक “छात्र संकल्प पत्र” तैयार करेगा, जिसे आगामी समय में स्थानीय प्रशासन व कुलपति को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है