Gaya News : शादी में जा रहे युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, लोगों ने की सड़क जाम

दुखद. गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग पर अमीरगंज गांव के समीप हुई दुर्घटना

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 10:08 PM
feature

गुरुआ. गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग पर अमीरगंज गांव के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में शादी समारोह में जा रहे 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक अपने नाना के घर शादी में शामिल होने जा रहा था, तभी एक बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परैया थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी 30 वर्षीय युगेश यादव बाइक से गुरुआ प्रखंड के मंगलीचक गांव स्थित अपने नाना के घर शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान अमीरगंज गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की चपेट में आने से युगेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. उधर, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. ट्रैक्टर चालक की पहचान औरंगाबाद जिले के कासमा थाना अंतर्गत ढोलिखाप गांव निवासी मनोज दास के रूप में हुई है. 2021 में हुई थी शादी, इकलौते बेटे को छोड़ गया युगेश

विधायक और प्रशासन ने दिया मुआवजा, किया शांतिपूर्ण समाधान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version