गया. गांधी मैदान के जयप्रकाश झरना और मैदान के उतरी गेट के ठीक बीच बाहरी सड़क पर (टर्निंग पर) दो दिनों से एक पेड़ की टहनी टूटकर खतरनाक रूप से लटकी है. छोटे टहनियों को लोगों ने हटा दिया लेकिन मोटी टहनी लटकी पड़ी है. जो हादसा का सबब हो सकता है. इस रोड से प्रशासनिक अफसरों की प्रतिदिन आवाजाही होती है. लेकिन किसी ने सुध नहीं लिया. संबंध में डीएफओ शशिकांत ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी, इसे तुरंत हटा लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें