स्नेहा को केंद्रीय मंत्री ने पढ़ाई में मदद का दिया आश्वासन

पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को वीडियो कॉल कर मानपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भेड़िया निवासी शीतन मांझी की सात वर्षीय पुत्री कुमारी स्नेहा से बात की.

By JITENDRA MISHRA | June 19, 2025 5:30 PM
an image

गया जी. पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को वीडियो कॉल कर मानपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भेड़िया निवासी शीतन मांझी की सात वर्षीय पुत्री कुमारी स्नेहा से बात की. स्नेहा का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर वायरल हुआ था. इसमें वह घर के बाहर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई करती नजर आयी थी. इस वीडियो में स्नेहा ने अपनी कठिन परिस्थितियों, पिता की बीमारी और परिवार की गरीबी के बावजूद डॉक्टर बनने की अपनी प्रबल इच्छा प्रकट की थी. श्री मांझी ने स्नेहा की लगन और संघर्ष की सराहना करते हुए उसकी पढ़ाई में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मांझी ने कहा कि भारत सरकार और वे स्वयं स्नेहा की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए हर आवश्यक कदम उठायेंगे. इस अवसर पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( से ) का एक प्रतिनिधिमंडल स्नेहा के परिवार से भेड़िया गांव पहुंचकर मिला और परिवार की समस्याओं को निकटता से जाना. प्रतिनिधिमंडल ने भी स्नेहा को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार, पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दीना मांझी ,जिला संगठन सचिव रामस्नेही मांझी, जिला सचिव राकेश कुमार, ननौक ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी, युवा कार्यकारी जिला अध्यक्ष संतोष सागर, जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मांझी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version