Home बिहार गया समाधान यात्रा में मंगरावा के ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं

समाधान यात्रा में मंगरावा के ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं

0
समाधान यात्रा में मंगरावा के ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं

परैया. मंगरावां पंचायत में शुक्रवार को बसपा की समस्या व समाधान यात्रा आयोजित हुई, जिसका नेतृत्व जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने किया. ग्रामीणों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण, नल-जल योजना की शिथिलता से स्वच्छ जल की कमी, तथा नली-गली की बदहाल स्थिति जैसी समस्याएं रखीं. यादव ने कहा कि यह यात्रा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने का प्रयास है और पार्टी चुनावी घोषणापत्र में इन मुद्दों को प्रमुखता देगी. इस यात्रा में रोशन पासवान, विधानसभा अध्यक्ष मदन दास, प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान, कोषाध्यक्ष अंकित दास, सचिव योगेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अंकित दास, नीरज कुमार, संतोष कुमार, डॉ विनय चंद्रवंशी, पंकज पासवान, उदय पासवान, सुनील पासवान, रोशन आर्या, छोटन मांझी, उमेश यादव, राजू यादव, पवन कुमार, दिनेश मांझी, जीतू व विमलेश संतोष मांझी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version