फतेहपुर. गया-रजौली सड़क मार्ग के गोपी मोड़ के पास शुक्रवार को एक अधेड़ महिला का शव सड़क के किनारे पाया गया. शव की दशा देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं कि अपराधियों ने महिला के साथ गलत हरकत कर हत्या कर शव को फेंक दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, पर पहचान नहीं हो सकीं. वहीं घटना की सूचना पर वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने ने बताया कि महिला के हाथ, चेहरे सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं. प्रथमदृष्टया मामला रोड एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है. वहीं पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. मौके पर डाॅग स्क्वाड व एफएसएल की टीम ने भी जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें