Gaya News : जिले में मोटे अनाज के उत्पादन की अच्छी संभावनाएं

Gaya News : गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर सभागार में जिले में मोटे अनाज के उत्पादन (श्री अन्न) को बढ़ावा देने व पोषक अनाजों से जुड़ी कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ.

By PRANJAL PANDEY | May 24, 2025 11:12 PM
feature

मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर सभागार में जिले में मोटे अनाज के उत्पादन (श्री अन्न) को बढ़ावा देने व पोषक अनाजों से जुड़ी कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ. इस कार्यशाला में बिहार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मिलेट वेल्यू चेन, मायापुर टनकुप्पा के सौजन्य से गठित एफपीओ (किसानों की संगठित टीम) से जुड़े महिला पुरुष कृषक भाग लिए. कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के वैज्ञानिक अशोक कुमार ने बताया कि जिले के भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार, मोटे अनाज का उत्पादन काफी अच्छा होगा. बदलते मौसम को देखते हुए किसान अपने खेतों में मड़ुआ, बाजरा, ज्वार, कोदो, मक्का, रागी के साथ तिल की खेती कर उत्पादन के साथ उसका फूड प्रोसेसिंग कर बाजार में अच्छी आमदनी कर सकते हैं. मोटे अनाज में लागत खर्च धान गेहूं के अपेक्षित बहुत कम है. कम वर्षा पर भी उत्पादन अच्छा हो सकता है. आप अपने घर पर यूनिट लगाकर मड़ूआ का आटा, उसके लड्डू बना कर बाजार में बेच सकते हैं. बाजार में सोशल साइट पर आप प्रचार कर घर बैठे ऊंचे दाम पर बेच सकते हैं.इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र प्रधान वैज्ञानिक इंजीनियर मनोज कुमार राय, जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डॉ राहुल कुमार,नोडल प्रबंधक समेत अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version