फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर दो दिनों में दो बार हिसंक झड़प हुई. गुरुवार की शाम में मारपीट हुई. शुक्रवार की सुबह में भी दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में एक युवक का सिर फट गया. जानकारी के अनुसार धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहाड़पुर स्टेशन पर आने की सूचना हुई थी. रेलयात्री ट्रेन के इंतजार में खड़े थे. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर हंगामा शुरू हो गया. दो पक्षों की ओर एक-एक दर्जन युवक आपस में जमकर मारपीट की. घटना के कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गयी. स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मी उपद्रवियों की संख्या के आगे विवश दिखे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष की ओर से हथियार भी लहराया गया था, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं घटना में एक युवक का सिर फट गया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए. इधर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा घटना की सूचना फतेहपुर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर एसआइ भागवत चौहान के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं उपद्रवियों की छोड़ी गयी बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के लोग किस गांव के हैं, फिलहाल पता नहीं चल सका है.
संबंधित खबर
और खबरें