बाराचट्टी पुलिस ने ट्रक पर लदे डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें दो तस्कर पंजाब के, जबकि एक बाराचट्टी के निमियाटांड़ गांव का रहनेवाला बताया जाता है.
By ROHIT KUMAR SINGH | June 12, 2025 7:18 PM
बाराचट्टी.
बाराचट्टी पुलिस ने ट्रक पर लदे डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें दो तस्कर पंजाब के, जबकि एक बाराचट्टी के निमियाटांड़ गांव का रहनेवाला बताया जाता है. इस संबंध में इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक मालवाहक ट्रक से 17 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया. इस मामले में गाड़ी चला रहे पटियाला जिले के सारंग फतेहपुर, नवीनगर के रहने वाले संदीप कुमार, राजपुर, पटियाला के रहने वाले लखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर निमियाटांड़ गांव के रंजीत पासवान के पुत्र अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनमें से अरुण ने ही पंजाब के ट्रक चालकों को डोडा की सप्लाइ की थी. पुलिस पकड़े गये तीनों लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया, जबकि ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .