ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से तीन नाबालिगों को रेस्क्यू किया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी ने बताया कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सहायक अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, प्रधान आरक्षी वीएन शर्मा, आरक्षी आरके सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षी अमित कुमार सोत अन्य जवानों ने गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज के पास से तीन नाबालिग बच्चों को अकेले डरा सहमा बैठा देखा. इसमें एक बच्चा औरंगाबाद व दो बच्चे खिजरसराय के सरबदहा के रहने वाले है. बच्चों से पूछताछ की गयी, तो बताया कि गया जी में मदरसा में रह कर पढ़ाई करता हूं. लेकिन, उसे पढ़ने में मन नहीं लगता है. इसके कारण वह भाग कर घर जा रहा है. दो बच्चों ने बताया कि जयपुर काम करने जा रहे हैं. किसी अनहोनी या तस्कर का शिकार न हो जाये और बेहतर देखभाल व घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए तीनों बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क लाया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .