Thunderstorm News: बोधगया में वज्रपात से एक महिला की मौत चार घायल, लगातार तीन दिनों में जा चुकी है 6 लोगों जानें

Thunderstorm News : बोधगया में कुरमावां गांव में शुक्रवार की शाम बारिश के दौरान हुई वज्रपात में दिनेश साव की पत्नी यशोदा देवी की मौत हो गयी, जबकि पास में खड़ी अन्य चार महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Puspraj Singh | August 10, 2024 8:56 AM
an image

Thunderstorm News : बोधगया में कुरमावां गांव में शुक्रवार की शाम बारिश के दौरान हुई वज्रपात में दिनेश साव की पत्नी यशोदा देवी की मौत हो गयी, जबकि पास में खड़ी अन्य चार महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

खेतों में कर रही थी धान रोपनी का कार्य

बोधगया की चेरकी थाना अंतर्गत कुरमावां गांव में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे के बाद बारिश के दौरान हुई वज्रपात में दिनेश साव की पत्नी यशोदा देवी की मौत हो गयी, जबकि पास में रही देवरानी देवी, भगिया देवी , प्रेमन देवी व पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पांचों महिलाओं कुरमावां गांव के बधार में खेतों में धान रोपनी कर रही थी. घटना की जानकारी पाते ही डीएम डॉ त्यागराजन एक्टिव हुए और मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया.

आनन फानन में लाया गया मगध मेडिकल अस्पताल

बताया जा रहा है कि पांचो लोग खेतों में धान रोपनी का कम कर रही थी.शाम 4 बजे के आस पास बहुत तेज बर्ष होने लगी. और अचानक बहुत तेज बिजली कडकी. और उसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने देखा कि पांचो लोग गिरी पड़ी है. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से उक्त पांचों महिलाओं को मगध मेडिकल अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने यशोदा देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल महिलाओं का त्वरित इलाज किया गया.

चारो महिलाये खतरे से बाहर

घटना की सूचना के बाद बोधगया अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी आनंद कुमार कुरमावां गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सहायता राशि देने का आश्वासन दिया. चेरकी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद सभी घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां यशोदा देवी की मौत हो गयी है. शेष घायल चार महिलाओं की स्थिति स्थिर बनी हुई है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं .

यह भी पढ़ें : गया में धान की रोपनी के दौरान हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत

तीन दिनों में वज्रपात से छः की मौत

वज्रपात से हो रही घटनाएँ थमने का का नाम नहीं ले रही हैं पिछले तीन दिनों में गया में वज्रपात से छः लोगों की मौत हो चुकी है. यह लगातार तीसरा दिन है जब वज्रपात की घटना से किसी की जान गई हो. अभी बीते दिन ही मानपुर प्रखंड में धानरोपनी के दौरान हुए वज्रपात की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी.इससे जिले में बहुत भय का माहौल बना हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version