टिकारी. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम मरम्मती योजना के तहत गुरुवार को टिकारी-कुर्था रोड से अमाव पथ का उद्घाटन टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. श्री कुमार ने कहा कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र विकास की ऊंचाई को छू रहा है. समय रहते अन्य सड़कों का कार्य जल्द पूरा होगा. महादेव बिगहा मार्ग की सड़क का शीघ्र कायाकल्प होगा. उन्होंने कई गांवों का दौरा भी किया. घिरसिंडी में ग्रामीणों ने स्कूल भवन में कमरे की कमी की बात कहीं. संडा पंचायत के घिरसिंडी गांव में रविवार की शाम वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी थी. पीड़ित परिवार के घर जाकर शोक जताया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि जल्द ही आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि प्रदान की जायेगी. इस मौके पर सुनील कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें