गया जी. गया से पटना के बीच चलनेवाली तीन पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन किया गया है. इसकी घोषणा रेलवे की ओर से कर दी गयी है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि शुक्रवार से गाड़ी संख्या 63251 पटना-गया मेमू पैसेंजर अब पटना से 13.45 बजे के बजाय 14.30 बजे ही खुलेगी. संशोधित समयानुसार 14.53 बजे पुनपुन, 15.20 बजे तारेगना, 15.52 बजे जहानाबाद, 16.17 बजे टेहटा, 16.35 बजे बेला सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 16.55 बजे के बजाय 17.30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल अब पटना से 10.30 बजे के बजाय 09.30 बजे ही खुलेगी. संशोधित समयानुसार 09.56 बजे पुनपुन, 10.26 बजे तारेगना, 11.03 बजे जहानाबाद, 11.27 बजे टेहटा, 11.55 बजे बेला सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 13.40 बजे के बजाय 13.15 बजे ही गया पहुंचेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशल अब गया से 07.10 बजे के बजाय 05.20 बजे ही खुलेगी. संशोधित समयानुसार 05.43 बजे बेला, 06.02 बजे टेहटा, 06.14 बजे जहानाबाद, 06.43 बजे तारेगना, 07.18 बजे पुनपुन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 09.20 बजे के बजाय 08.15 बजे ही पटना जंक्शन पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों को लगातार इसकी सूचना पूछताछ कार्यालय के साथ-साथ टिकट काउंटर से दी जा रही है. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें