गया. अग्निशमन सेवा सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शहर सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्र में ग्रामीणों व संस्थानों में आग से बचाव व सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान व मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा व अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रधान आरक्षी सोनू कुमार सिंह व अग्निशमनकर्मी शामिल थे. श्री वर्मा ने बताया कि शहर के शैक्षणिक संस्थान किलकारी, व्यावसायिक संस्थान होटल आर्यावर्त सहित कई अन्य संगठनों के कार्यालयों से जुड़े कर्मचारी व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच मॉकड्रिल व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आग से बचाव व सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गयी. इन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधान आरक्षी सोनू कुमार सिंह व कई अन्य अग्निशमनकर्मी द्वारा मौजूद लोगों को पहले घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर दिखाया गया, इसके बाद अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर, रेस्क्यू कर व फायर फाइटिंग करके दिखाया गया. इस दौरान उक्त जगहों पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा बिजली से संबंधित जांच भी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें