गया जी. तंबाकू के सेवन से मुंह व फेफड़े का कैंसर होने का खतरा हर वक्त बना रहता है. देश में प्रतिदिन लगभग 2500 लोगों की मौत तंबाकू की वजह से होती है. उक्त बातें जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जेपीएन अस्पताल सभागार में कही. उन्होंने कहा कि ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे के मुताबिक भारत में 35 प्रतिशत लोग तंबाकू का इस्तेमाल विभिन्न रूप में करते हैं. 20 प्रतिशत लोग खैनी, गुटखा, गुल आदि के रूप में करते हैं. 10 प्रतिशत लोग सिगरेट, बीड़ी आदि के रूप में तंंबाकू का इस्तेमाल करते हैं. पांच प्रतिशत लोग इन दोनों का इस्तेमाल करते हैं. तंबाकू के सेवन से सामाजिक, शारीरिक और आर्थिक नुकसान होता है. डॉ हक बताया कि लोगों को तंबाकू के सेवन से बचाने और उसके खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष इस दिवस की थीम अनमास्किंग द अपील: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना है.
संबंधित खबर
और खबरें