बोधगया. डोभी-पटना फोर लाइन सड़क में तुरी के पास स्थित टोल गेट पर टोल टैक्स के लिए ऑटोमेटिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए फास्टैग लगे वाहनों से खुद व खुद टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है. टोल गेट पर 12 लाइनें हैं जिनमें छह लाइन आने के लिए व छह लाइन जाने के लिए बनायी गयी है. इस संबंध में टोल गेट के मैनेजर आजाद सिंह ने बताया कि फिलहाल एसएस मल्टी सर्विसेज नामक कंपनी को तीन महीने का टेंडर दिया गया है. इसके बाद नेशनल हाइवे के अधिकारियों द्वारा टोल टैक्स को लेकर निर्णय किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक सिस्टम लगा है, जहां से फास्टैग लगी गाड़ियों से शुल्क का भुगतान हो जाता है. हालांकि, सर्वर में दिक्कत होने के कारण कभी-कभी समय ज्यादा या परेशानी होना संभव है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी कंपनी को जून से अगस्त तक के लिए अधिकृत किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें