गया जी. अनुग्रहपुरी कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र पर गुरुवार को प्रकृति को अभिनंदन करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. केंद्र संचालिका सुनीता दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता का अस्तित्व केवल प्राकृतिक पर ही निर्भर करता है. इसलिए स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के बिना सुखमय मानव जीवन की कल्पना अधूरी है. कार्यक्रम का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल की धर्मपत्नी लौटिका सिंह, एक्स डिफेंस धर्मवीर सिंह, बोधगया प्रभारी प्रतिमा बहन अन्य सभी अतिथि ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर किया. सभी ने जन्मदिन पर एक मां के नाम पेड़ लगाने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें