Gaya News : दूसरे रूट से चली जनशताब्दी, लेट खुली पूर्णिया-हटिया

Gaya News : पुनदाग-राधागांव रेलखंड पर मेगा ब्लॉक लेने के कारण परिचालन में बदलाव

By PANCHDEV KUMAR | May 4, 2025 9:30 PM
feature

गया. आद्रा मंडल के पुनदाग-राधागांव रेलखंड पर मेगा ब्लॉक के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया गया. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर किया गया. रविवार की सुबह गया से गुजरनेवाली गाड़ी संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलायी गयी. वापसी में भी यही रूट रहा. दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस को पूर्णिया कोर्ट से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाया गया है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस को आरा से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाया गया. इस कारण यात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मेगा ब्लॉक लेकर काम तीन मई से शुरू है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है. लेकिन, पांच मई से नियमित रूटों से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version