गया जी. सांस्कृतिक संस्था सुर सलिला गया जी ट्रस्ट द्वारा 16 जून से आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक गायन कार्यशाला में देश के कई राज्यों के प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. पद्मभूषण पंडित साजन मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में बिहार के अलावा डॉ गरुड़ मिश्रा (आजमगढ़), डॉ दिव्या दत्त (चंदौसी), सूर्यकांत वर्मा (गाजीपुर), कारबी चटर्जी (कोलकाता), प्रियंका ठाकुर, रंजन गुप्ता, पीयूष मिश्रा, युवराज सिंह (चंडीगढ), छवि अग्रवाल, संदीप मोहंती, डॉ राम नारायण झा (दिल्ली), नीतीश पांडेय, धनेश चंद्रवंशी (खैरागढ़), चमन दास साहू ( छत्तीसगढ़), रिशिका कुमारी, आयंश, कुमार रवि (झारखंड), कनिष्का सिन्हा (नवादा), संगीता शर्मा, सौम्या, खुशी (गया जी) शामिल हैं. कार्यक्रम के संयोजक संगीतज्ञ पंडित राजन सिजुआर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ही बारी-बारी से सभी प्रशिक्षणार्थियों को खुले मंच पर कार्यशाला में सीखे गये गुर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. उक्त प्रदर्शन के आधार पर ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें