नीमचक बथानी. चमकी बुखार व लू से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को क्रियान्वयन करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमचक बथानी में गुरुवार को अधिकारियों व आशा का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी आशा को चमकी बुखार व लू से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इसके साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित होने वाले विकास शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, ताकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवार शिविर से जुड़कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले पाएं. कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई अधिकारी व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें