
परैया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में सोमवार को गावी जीरो डोज का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. क्षेत्र के तीन एचएससी राजपुर परसावां, इटवां व इगुनी की सभी एएनएम और आशा को टीकाकरण के अच्छादन को बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें प्रिंसिपल और प्रतिरक्षित की स्थिति को भी सभी के बीच दर्शाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश लाल ने सभी को समय से काम करने व प्रशिक्षण के उपयोग को क्षेत्र में लाने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण में सीसीआइ के जिला समन्वयक मनोज राव, यूनिसेफ बीएमसी राजेश पांडेय, पीसीआइ की प्रखंड समन्वयक सरतिमा कुमारी ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है