Home बिहार सीतामढ़ी sitamarhi news : पुनौरा धाम में सीता संत निवास का हुआ शुभ उद्घाटन

sitamarhi news : पुनौरा धाम में सीता संत निवास का हुआ शुभ उद्घाटन

0
sitamarhi news : पुनौरा धाम में सीता संत निवास का हुआ शुभ उद्घाटन

सीतामढ़ी. जानकी प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम में सोमवार को तुलसीपीठाश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज ने अपने उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास जी व स्व किशोर कुणाल के साथ सीता संत निवास का फीता काटकर शुभ उद्घाटन किया. जगद्गुरू ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने विराट रामायण मंदिर के निर्माण के समय उन्हें वहां ले जाकर उसका शुभारंभ कराया था. आज उनके पुत्र शायण कुणाल के साथ पुनौराधाम के सीता संत निवास का उद्घाटन करते हुए अपार हर्ष हो रहा. पिता की तरह शायण यश को प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के समय किशोर कुणाल जी से मित्रता हुई. सीता की प्राक्टय स्थली, पुनौराधाम में सीता रसोई एवं सीता संत निवास भवन का निर्माण करवाकर बहुत बड़ा सेवा का कार्य किये हैं. नौ अस्पताल व अयोध्या में श्रीराम रसोई उनकी कृति के रूप में अमर रहेगा. इस अवसर पर राम शंकर शास्त्री, आरएस शेषाद्रि, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, सुशील सुंदरका, जानकी नंदन पांडेय, आग्नेय कुमार, धनुषधारी प्रसाद सिंह व दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. पंडित अवधेश कुमार शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सीता संत निवास का शुभारंभ करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version