खिजरसराय. खिजरसराय के प्लस टू यशवंत उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय के विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए पीबीएल ( प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण मंत्रा फॉर चेंज के जिला को-ऑर्डिनेटर हर्षित अवस्थी द्वारा दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत शिक्षक विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों को पाठ में दिये गये अवधारणाओं व उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग कर सुलझाने के लिए प्रेरित करते हैं. इस प्रशिक्षण में प्रखंड टेक्निकल टीम के सदस्य रमेश कुमार, विनय कुमार व राजेश कुमार ने भी प्रोजेक्ट निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिये. प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गणित व विज्ञान के शिक्षक शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें