खुशखबरी! गया-किऊल रेलखंड की दोनों लाइनों पर अब दौड़ेंगी ट्रेनें, 124 किमी दोहरीकरण का काम लगभग पूरा

गया-किऊल रेलखंड पर 124 किमी दोहरीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है. शेष 5 किलोमीटर का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा. जिसके बाद इस रेलखंड की दोनों लाइन पर ट्रेनें दौड़ेगी

By Anand Shekhar | June 6, 2024 7:00 AM
an image

गया से किऊल आने-जाने वाले लोगों के लिए एक खास खबर है. अब जल्द ही गया-किऊल रेलखंड के अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज पूरा होने की संभावना जतायी गयी है. गया-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है.

यात्रियों को सफर में परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में विभाग की ओर से दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन करने पर विचार-विमर्श किया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जून के दूसरे सप्ताह में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इधर, रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों से निर्देश मिला है.

तेज गति से चल रहा कार्य

बता दें कि किऊल-गया रेलखंड पर 129 किमी मानपुर से लखीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने की संभावना जतायी गयी है. दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो जायेगी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 18 किमी लंबे मानपुर से वजीरगंज तक रेलखंड दोहरीकरण का काम दिसंबर 2019 में पूरा कर लिया गया है. वजीरगंज से तिलैया 18 किमी का काम भी पूरा हो गया है.

नन इंटरलॉकिंग के बाद होगी ट्रायल

नन-इंटरलॉकिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. नन-इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश बाद दोहरी पटरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि किऊल-गया रेलखंड पर वर्तमान में 37 किमी दोहरीकरण कार्य होना बाकी था. इसमें वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किमी दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलयात्रियों की सुविधा देने के लिए रेलवे एक से बढ़ कर एक योजनाओं को पूरा करने के लिए कामकाज किया जा रहा है.

Also Read: पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, रेल लाइन पर परिचालन बाधित

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version