टिकारी. बढ़ती गर्मी के कारण मंगलवार को टिकारी-बेला मार्ग पर बेल्हड़िया कब्रिस्तान के पास लगे ट्रांसफाॅर्मर में शाम को अचानक आग लगने से ट्रांसफाॅर्मर धूं-धूंकर जलने लगा और थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास रहे लोगों ने इस बात की जानकारी बिजली विभाग को दी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली सप्लाइ बंद की. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बिजली जेइ हिमांशु कुमार ने बताया कि डीटी मीटर के केबल में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. सेफ्टी के ख्याल से बिजली सप्लाइ बंद की गई है. ट्रांसफाॅर्मर में आग की वजह से बेल्हड़िया मुहल्ले की बिजली सप्लाइ मंगलवार को ठप रही. गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें