गया जी. गया कॉलेज खेल परिसर में रविवार को एकलव्य राज्य आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें करीब 100 बच्चे शामिल हुए. यह ट्रायल मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत आयोजित किया गया. ट्रायल में 12 से 14 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाओं का चयन होना था, लेकिन कई अन्य आयु वर्ग के बच्चे भी उत्साहपूर्वक पहुंचे. ट्रायल में 50 बालक व 20 बालिकाओं ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया की निगरानी बिहार तीरंदाजी कोच जयप्रकाश और राज्य खेल प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारियों ने की. कार्यक्रम का आयोजन रवींद्रण शंकरण के निर्देश पर किया गया, जिनकी सोच राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है.
संबंधित खबर
और खबरें